[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक से 5 लाख के बदले वसूले 18 लाख:अभी 40 लाख और मांग रहे,6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवक से 5 लाख के बदले वसूले 18 लाख:अभी 40 लाख और मांग रहे,6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

युवक से 5 लाख के बदले वसूले 18 लाख:अभी 40 लाख और मांग रहे,6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

झुंझुनूं : उधार लिए रुपए चुकाने के बाद भी कर्जदार से लिए गए खाली चेक भरकर बाउंस कराने की धमकी देकर सूदखोरों द्वारा और रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पिछले दिनों सूदखोरों से परेशान होकर आत्मदाह के लिए युवक रोहताश के मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद शुक्रवार को एक और पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दी है।

पुलिस ने रोहताश द्वारा दी गई रिपोर्ट पर भी छह दिन बाद मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक शहर के वार्ड 22 में राणासरियों के कुएं के निकट रहने वाले प्रियंक योगी ने रिपोर्ट दी है कि उसने शीशराम मांजू से 2017 में 2 रुपए सैंकड़ा की दर से 5 लाख रुपए उधार लिए थे। इसके बदले में शीशराम ने उससे छह खाली चेक लिए थे। रिपोर्ट के अनुसार रुपए उधार लेने के बाद 10 रुपए सैंकड़ा की दर से ब्याज लगाना शुरू कर दिया।

प्रियंक ने जैसे तैसे करके 2018 में रुपए चुका दिए लेकिन खाली चेक वापस नहीं दिए। सूदखोर ने कहा कि बेटे कपिल मांजू के पास है। प्रियंक ने रिपोर्ट में बताया है कि शीशराम के बेटे कपिल मांजू, राजीव मांजू व शीशराम की पत्नी चंद्रकला, शीशराम के पिता गिरधारीलाल मांजू ने उसे ब्लैकमेल कर उसके खाते से 15 लाख रुपए और हड़प लिए। कपिल ने दबाव देकर 3 लाख रुपए अपने बैंक खाते में डलवा लिए। प्रियंक द्वारा दिए गए खाली चेक लौटाने के बदले 40 लाख रुपए मांग रहे हैं। राकेश की पत्नी मीनाक्षी से 2 लाख रुपए उधार लिए थे। उसका भी हिसाब कर दिया था। फिर भी उसके चार खाली चेक नहीं लौटा रहे हैं। पुलिस ने प्रियंक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

रोहताश की रिपोर्ट पर 6 दिन बाद 10 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर को शहर के वार्ड 22 निवासी रोहिताश कुमावत गोलाई मोड़ के निकट मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। कोतवाली पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर छह दिन बाद शुक्रवार को शहर के गोलाई मोड़ क्षेत्र में रहने वाले राकेश मांजू, मीनाक्षी मांजू, अनिल मांजू, राजीव मांजू, कपिल मांजू, मोनिका मांजू, सरिता मांजू, चंद्रकला, भामरवासी के योगेश कुमार, समसपुर के राकेश मांजू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Related Articles