झुंझुनूं : बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने 10 और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पहल करते हुए ई-पाठशाला शुरू की है। इसके तहत विद्यार्थियां की ऑनलाइन कक्षाएं लगेगी। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होकर अपने पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी ले सकेंगे। इससे बोर्ड परीक्षाआें के हजारों विद्यार्थियों को तैयारी काफी मदद मिलेगी।
छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई जाने वाली सामग्री का रिकॉर्डेड वर्जन दोबारा देखने व सुनने को भी मिलेगा, इससे उनका रिवीजन भी होगा।
इस पहल से किसी स्कूल में विषय अध्यापक का अभाव है या फिर विद्यार्थी किसी कारणवश नियमित रूप से कक्षाओं को नहीं ले पाया है और उसका पाठ्यक्रम छूट गया है तो उसकी भरपाई हो सकेगी।
वहीं, स्कूली विद्यार्थियों को लाइव कक्षाओं का लिंक सभी जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और पीईईओ को भेजना होगा।
पांच दिन लगेगी
ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाया गए अध्याय की लाइव रिकार्डिंग भी विद्यार्थियों को मिल सकेगी। लाइव कक्षा की अध्ययन सामग्री और प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिशन ज्ञान ऐप से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही पूरे सत्र यह सामग्री यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगी।
ई-पाठशाला में लाइव कक्षाएं सात दिन में से पांच दिन होंगी। यह कक्षाएं शाम 5 से रात 8 बजे तक लगाई जाएंगी। इसमें प्रत्येक विषय का 45 मिनट का कालांश होगा। पहले चरण में कक्षा 10 के गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन की लाइव क्लास शुरू होगी। जबकि कक्षा 12 के लिए गणित, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषय की आदि कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष ढ़ाका ने बताया कि जिले में व्यवस्था लागू कर दी है। सप्ताह में 5 दिन लगेगी। इससे 10 वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को तैयारी में मदद मिलेगी।