श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज
श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बसावा : आज 6 जुलाई 2025 को गांव बसावा में वीर सपूत शहीद दशरथ कुमार यादव की 26वीं शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं से अपील की गई है कि वे सुबह 10:00 बजे तक शहीद स्मारक, बसावा पहुंचकर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करें एवं उनके बलिदान को नमन करें।
शहीद दशरथ यादव ने देश की सेवा करते हुए प्राणों की आहुति दी थी। उनका बलिदान क्षेत्र ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर उनके परिजन, ग्रामीणजन एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।