[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ बना बॉलीवुड का नया शूटिंग हब – जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ बना बॉलीवुड का नया शूटिंग हब – जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग

नवलगढ़ बना बॉलीवुड का नया शूटिंग हब – जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : शेखावाटी की ऐतिहासिक धरती एक बार फिर से बॉलीवुड की चकाचौंध में चमक उठी है। फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इन दिनों नवलगढ़ में हैं और 25 जुलाई तक यहीं रुकने वाले हैं। तीनों सुपरस्टार फिलहाल रूप निवास में ठहरे हुए हैं, हालांकि कुछ दिनों बाद इनके मंडावा शिफ्ट होने की भी संभावना है।

फिल्म की शूटिंग का प्रमुख स्थल बना है ग्रांड हवेली के पास स्थित हाल, जो कभी पाटोदिया हवेली थी और अब सराफ हवेली के रूप में तब्दील हो चुकी है। शूटिंग का समय सुबह 9 बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक जारी रहता है।

टीम के अन्य सदस्य ग्रांड हवेली, कुलवाल होटल, HNP, और आसपास के अन्य होटलों में रुके हुए हैं। शूटिंग पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से चल रही है और क्षेत्र में भीड़-भाड़ नहीं होने दी जा रही है, जिससे आम जनजीवन भी सामान्य बना हुआ है।

इस फिल्म की शूटिंग से नवलगढ़ में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। स्थानीय लोगों को सेट पर काम करने का मौका मिल रहा है, वहीं होटल, ट्रांसपोर्ट और अन्य सेवाओं में भी मांग बढ़ी है।

धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म के लिए कंपनी ने नवलगढ़ की जनता और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यहाँ का हेरिटेज संरक्षण और स्थानीय सहयोग ही इस शानदार शूटिंग अनुभव का कारण है।

Related Articles