[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Genia Chadha Inspiring Journey : मेहनत और संघर्ष से सफलता की ओर बढ़ते कदम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
मनोरंजनलाइफस्टाइल

Genia Chadha Inspiring Journey : मेहनत और संघर्ष से सफलता की ओर बढ़ते कदम

Genia Chadha Inspiring Journey : मेहनत और संघर्ष से सफलता की ओर बढ़ते कदम

Genia Chadha Inspiring Journey : मेहनत और संघर्ष से सफलता की ओर बढ़ते कदम

कड़ी मेहनत का फल मिलता है, कोई भी सफलता बिना संघर्ष के नहीं मिलती। ऐसे कई कोट्स हम सुनते हैं। आज हम आपको Genia Chadha की कहानी बताएंगे, जो एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट, मॉडल, व्लॉगर, इंटरप्रेन्योर और वीडियो प्रजेंटर हैं और कड़ी मेहनत करके अपने सपनों को साकार कर रही हैं। वह बहुमुखी प्रतिभा की एक आदर्श मिसाल हैं।

Oplus_131072

Genia Chadha हिमाचल प्रदेश के छोटे शहर चंबा की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी हिमाचल प्रदेश में की। मेडिकल बैकग्राउंड से होने के बावजूद, Genia Chadha ने मास कम्युनिकेशन में दाखिला लिया और यूनिवर्सिटी टॉपर बनीं। Genia Chadha बताती हैं, “मेडिकल से आर्ट्स में बदलाव मेरे जीवन का टर्निंग प्वाइंट था। परिवार का दबाव भी था, लेकिन मैंने मेहनत की और मीडिया क्षेत्र में कदम रखने का सपना पूरा किया। मेरा दूसरा टर्निंग प्वाइंट वह था जब मैंने पहली बार कैमरे के सामने आकर एंकरिंग की।”

बचपन से ही कैमरे का शौक रखने वाली Genia Chadha का सपना एंटरटेनमेंट मीडिया में काम करने का था। उन्होंने Zee Media, India News और डिजिटल चैनलों पर एंकर और रिपोर्टर के रूप में काम किया और Bollywood तथा Pollywood के कलाकारों के इंटरव्यू लिए।

Genia Chadha के लिए प्रेरणा कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी हैं, क्योंकि ये सभी छोटे शहरों से हैं और उन्होंने बड़े मुकाम हासिल किए। जनिया का सपना भी यही है कि वह खुद को एक ब्रांड बनाएं। आने वाले समय में Genia Chadha ने बताया कि उन्होंने काफी कुछ सोच रखा है। उनका अगला सपना अपना एक पॉडकास्ट शो बनाने का है जिसके लिए वो तत्पर हैं। Genia Chadha का कहना है कि अगर इंसान ठान ले तो कुछ भी कर सकता है।

Related Articles