[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीडीके अस्पताल के कार्यवाहक PMO राव को मिला डीडीओ पावर:कर्मचारियों में खुशी का माहौल, मिलेगी रुकी तनख्वाह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीडीके अस्पताल के कार्यवाहक PMO राव को मिला डीडीओ पावर:कर्मचारियों में खुशी का माहौल, मिलेगी रुकी तनख्वाह

बीडीके अस्पताल के कार्यवाहक PMO राव को मिला डीडीओ पावर:कर्मचारियों में खुशी का माहौल, मिलेगी रुकी तनख्वाह

झुंझुनूं : राजकीय भगवान दास खेतान (बीडीके) अस्पताल के कार्यवाहक पीएमओ डॉ. राजवीर सिंह राव को डीडीओ पावर मिल गया है। वे 22 नवंबर से अस्पताल में कार्यवाहक पीएमओ के तौर पर काम रहे थे। डीडीओ पावर नहीं मिलने से अस्पताल में कई तरह के काम रुक गए थे। चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों सहित अन्य स्टाफ को तनख्वाह नहीं मिल रही थी।

जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल में 21 नवंबर के दिन जिंदा युवक को मृत घोषित कर उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार करने के मामले में तत्कालीन पीएमओ संदीप पचार व दो अन्य डॉक्टरों को निलंबित किया गया था। उसके बाद डॉ. राजवीर राव को कार्यवाहक पीएमओ लगाया गया था। लेकिन उन्हें डीडीओ पावर नहीं मिला था। इससे यहां कार्यरत डॉक्टर व कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा अन्य कई काम भी अटक गए थे। डीडीओ पावर मिलने से रूक हुए काम हांगे।

इस संबंध में चिकित्सका एवं स्वास्थ्य सेवा के निदेशक रवि प्रकाश माथुर ने आदेश जारी कर डीडीओ पावर (आहरण- वितरण अधिकार ) दिया है। डीडीओ पावर मिलने से स्टाफ में खुशी का माहौल है।

Related Articles