चिड़ावा में धूमधाम से मनाया बाबा बावलिया का महोत्सव:हलवे और दाल बड़े का भोग लगाया, शाम में होगा दीपोत्सव और महाआरती
चिड़ावा में धूमधाम से मनाया बाबा बावलिया का महोत्सव:हलवे और दाल बड़े का भोग लगाया, शाम में होगा दीपोत्सव और महाआरती

चिड़ावा : चिड़ावा के आराध्य संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का जन्मोत्सव आज है। इसको लेकर शहरवासियों में उत्साह नजर आ रहा है। सुबह बाबा की आरती के साथ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सवा दस बजे बावलिया बाबा को महाप्रसाद के रूप में हलवे और दाल बड़े के प्रसाद का भोग लगाया गया।
सभी ने बाबा को नमन करते हुए सुख समृद्धि की कामना की और आस्था के साथ विश्व कल्याण की अरदास भी बाबा से की। इस दौरान काफी श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि आयोजन के तहत शाम को सवा छह बजे दीप उत्सव होगा और महा आरती का आयोजन भी किया जाएगा।

बावलिया बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर के वर्तमान महंत झंडी प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बाबा के जन्मोत्सव पर मंदिर की बेहद सुंदर सजावट की गई है। वहीं, बाबा बावलिया की मूर्ति का भी नयनाभिराम श्रृंगार किया गया है। उन्होंने बताया कि देशभर से काफी श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को आएंगे। वहीं बाबा की पुण्यतिथि को लेकर भी जल्द ही बैठक होगी। बाबा की पुण्यतिथि पर 8 जनवरी को भव्य आयोजन होगा।