अम्बेडकर शिक्षा समिति की बैठक:दिव्यांग, विधवाओं को पालनहार राशि भुगतान करने की मांग
अम्बेडकर शिक्षा समिति की बैठक:दिव्यांग, विधवाओं को पालनहार राशि भुगतान करने की मांग

चिड़ावा : अम्बेडकर शिक्षा समिति की बैठक में समाज सेवा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद दिव्यांगों, विधवाओं और वृद्धजनों को कंबल वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, वाकर, स्टिक और ट्राई साइकिल दिलाने के साथ ही दिव्यांग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में भी समिति सहयोग करेगी। दिव्यांग जोड़ों की सामूहिक शादी कराने और समिति को आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान भी करने का प्रस्ताव रखा गया।
भामाशाह जले सिंह ने कंबल वितरण के लिए 5100 रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की। बैठक के बाद समिति सचिव रौनक पनिहार के नेतृत्व में एक ज्ञापन तैयार किया गया, जिसमें दिव्यांगों और विधवाओं को बकाया पालनहार राशि का भुगतान करवाने की मांग की गई। ज्ञापन को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया।
इस अवसर पर भामाशाह जले सिंह, रोहिताश मेहरानिया, ओमप्रकाश सेवदा, दीपिका पनिहार, जगदीश प्रसाद मेहरानिया, कैप्टन ओमप्रकाश भोबिया, रोहिताश कुमार, सीताराम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।