[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरपंच और मजदूरों को लाठियों से पीटा:सड़क मरम्मत कार्य के समय रास्ता बंद करने पर किया हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सरपंच और मजदूरों को लाठियों से पीटा:सड़क मरम्मत कार्य के समय रास्ता बंद करने पर किया हमला

सरपंच और मजदूरों को लाठियों से पीटा:सड़क मरम्मत कार्य के समय रास्ता बंद करने पर किया हमला

नवलगढ़ : नवलगढ़ थाना क्षेत्र के झाझड़ ग्राम पंचायत में रविवार देर शाम सड़क मरम्मत कार्य के दौरान हिंसक झगड़े की घटना हो गई। सरपंच रामस्वरूप सैनी और मजदूरों पर लाठियों से हमला किया गया। इस हमले में सरपंच सहित कई मजदूर घायल हो गए।

नवलगढ़ सीआई सुगनसिंह ने बताया कि झाझड़ ग्राम पंचायत द्वारा बादलवाई जोहड़ी के रास्ते पर सीसी सड़क की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से रास्ते को ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर बंद किया गया था। सरपंच रामस्वरूप सैनी कार्य की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान झाझड़ निवासी सुभाष वहां पहुंचा और रास्ता बंद होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

मजदूर विकास मेघवाल ने सुभाष को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ने पर सुभाष ने अपने कुछ साथियों और रिश्तेदारों को बुला लिया। आरोप है कि इन लोगों ने लाठियों से सरपंच और मजदूरों पर हमला कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सरपंच रामस्वरूप सैनी ने इस हमले की निंदा करते हुए प्रशासन से विकास कार्यों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

Related Articles