नवलगढ़ स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन की बैठक:तीन सरंक्षक और तीन उपाध्यक्ष बनाए, समाज की एकता के लिए करेंगे काम
नवलगढ़ स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन की बैठक:तीन सरंक्षक और तीन उपाध्यक्ष बनाए, समाज की एकता के लिए करेंगे काम

नवलगढ : स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन की बैठक सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें संगठन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर सोनी ने की। बैठक में नए पदाधिकारियों के चयन को लेकर चर्चा हुई और सभी को पदों का जिम्मा सौंपा गया।
गुलाब सर्राफ, द्वारकाप्रसाद सोनी और राधेश्याम सोनी को एसोसिएशन के संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया। जिसमें शिवकरण जानू, महेंद्र सर्राफ और मनीष सर्राफ को उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। वहीं, हरीश सोनी को सचिव, रणजीत सोनी को सह सचिव, योगेश सोनी को कोषाध्यक्ष और दीपक सिकरिया को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसके अलावा, दिनेश जांगिड़, मुकेश सोनी, सुरेश सोनी, प्रमोद खेदड़, रितेश सर्राफ, मुकेश सैनी, अनिल सोनी, मुकेश बैराडिया, कपिल सोनी, मिन्नत बंगाली और महादेव मराठा को संगठन के सदस्य के रूप में चुना गया।
बैठक के दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें संगठन की प्रगति और मजबूती के लिए ईमानदारी और लगन से काम करने की प्रेरणा दी गई। अध्यक्ष नंदकिशोर सोनी ने सभी पदाधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे संगठन की उन्नति और सर्राफा समाज की भलाई के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।