[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में कल आएगी समरस सनातन यात्रा:पोलो ग्राउंड में होगा स्वागत, श्याम मंदिर में संतों का किया जाएगा सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में कल आएगी समरस सनातन यात्रा:पोलो ग्राउंड में होगा स्वागत, श्याम मंदिर में संतों का किया जाएगा सम्मान

खेतड़ी में कल आएगी समरस सनातन यात्रा:पोलो ग्राउंड में होगा स्वागत, श्याम मंदिर में संतों का किया जाएगा सम्मान

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के भारद्वाज अतिथि गृह में सोमवार को समरस सनातन यात्रा के आयोजन को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में 17 दिसंबर को होने वाली इस यात्रा की पूर्व तैयारियों पर गहरी चर्चा की गई। यात्रा के सफल आयोजन के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेदारियां दी गईं।

बैठक में आरएसएस के विभाग संघ चालक अशोक सिंह शेखावत ने यात्रा के मार्ग और समय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समरस सनातन यात्रा 17 दिसंबर को दोपहर 11 बजे खेतड़ी पहुंचेगी। इसके बाद खेतड़ी बस स्टैंड के पास पोलो ग्राउंड खेल मैदान में इसका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यात्रा नगर भ्रमण करते हुए श्याम मंदिर पहुंचेगी। श्याम मंदिर परिसर में संतों का सम्मान किया जाएगा।

बैठक में यात्रा के मार्ग, व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही इस वर्ष कुंभ मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजल का उपयोग न करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए देश के प्रत्येक घर से एक भोजन थाली और एक कपड़े का थैला संग्रहित कर तीर्थ यात्रियों को वितरित किया जाएगा। इस मुहिम को खेतड़ी खंड में भी शुरू किया गया है। जिसमें जन साधारण, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक संस्थाओं, व्यवसायियों और उद्यमियों से सहयोग का आह्वान किया गया है।

एडवोकेट संजय सुरोलिया ने इस अभियान के बारे में जानकारी दी और बताया कि एक थाली और एक थैला का सेट जनसाधारण और विभिन्न संस्थाओं से आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल में सभी से यथाशक्ति योगदान देने की अपील की गई।

बैठक में ज्योति भारद्वाज, रानी सरकार, सुधा सुरोलिया, शशि सैनी, बालकृष्ण शर्मा, रामावतार वर्मा, रामकिशन शर्मा, सुनील कुमार, संजय सुरोलिया, पार्षद नगेन्द्र सोढा, पुरण कुमावत, अशोक कुमार, निखिल शर्मा, शेर सिंह निर्वाण, अश्विनी शर्मा और हर्ष कौशिक सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles