[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ प्रधान के चार साल बेमिसाल कार्यक्रम हुआ आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ प्रधान के चार साल बेमिसाल कार्यक्रम हुआ आयोजित

एक साथ मंच पर दिखे सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, एकजुटता दिखाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : प्रधान के रूप में चार साल पूरे होने तथा जन्म दिवस के अवसर पर नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा का जबरदस्त अभिनंदन किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंचों व पंचायत समिति सदस्यों ने 51 किलो की पुष्प माला पहनाकर नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा का स्वागत किया। सुंडा के चार बेमिसाल रह कार्यक्रम जिसमें उन्होंने पंचायत समिति में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। प्रधान ने कहा हाथ को मत काटो ये हमेशा काम आएगा।

अगले एक साल के कार्यकाल में युवाओं को सीमेंट फैक्ट्री में अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए संघर्स करने की बात कही। इस अवसर पर लॉटरी के माध्यम से महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई।तथा विभागों ने जनकल्याण कारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई। पंचायत समिति के अधीनस्थ विभाग शिक्षा, चिकित्सा, महिला व बाल विकास विभाग की ओर से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई। डॉ. सुनील ने कृषि विभाग से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान उपप्रधान प्रतिनिधि जोरावर सिंह सरपंच फोरम अध्यक्ष भंवर सिंह धींवा, महावीर सिंह भांबू, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सैनी, सरपंच राजेन्द्र सिंह, सरपंच झूमा देवी, सरपंच परमेश्वरी देवी, सरपंच सजना देवी, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कैरू, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास सैनी, सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन मीणा, सरपंच रघुवीर सिंह झुरिया, सरपंच प्रतिनिधि राहुल सोटवारा, सरपंच सुमेर कारी, सरपंच रामस्वरूप सैनी, सरपंच सुमन सैनी, सरपंच राजेन्द्र सैनी, सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल सैनी, सरपंच करनीराम, सरपंच सजना मीणा, डुंडलोड चैयरमैन हरफूल सिंह पूनिया, मनोज मूड जाखल, सरपंच सुशीला देवी, पंचायत समिति सदस्य सुभाष लाम्बा, पंचायत समिति सदस्य कमल किशोर, सरपंच सुनीता दूत, सरपंच प्रतिनिधि महेश पारीक, सुमन सुंडा, पार्षद छितर मल सैनी, सरपंच संपत देवी, पंचायत समिति सदस्य संतोष देवी, निवाई सरपंच मंजू देवी, सरपंच तारादेवी पूनियां, पंचायत समिति सदस्य बनवारीलाल दूत, जिला परिषद सदस्य बजरंगलाल जांगिड़, बीरबल गोदारा,धनपंत सुनिया, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी, पंचायत समिति सदस्य मेजर जयराम, सरपंच ज्ञान प्रकाश डूडी, सरपंच प्रतिनिधि मोहरसिंह दूत, पंचायत समिति सदस्य किशनलाल, सरपंच राजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच सतीश भींचर, सरपंच प्रतिनिधि पूर्णसिंह टोंक छिलरी, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कैरू बतौर मंचस्थ अतिथि थे।

Related Articles