[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग के लिए सीकर के 6 रोवर स्काउट का चयन, जैसलमेर के सैम के धोरो का करेंगे भ्रमण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग के लिए सीकर के 6 रोवर स्काउट का चयन, जैसलमेर के सैम के धोरो का करेंगे भ्रमण

राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग के लिए सीकर के 6 रोवर स्काउट का चयन, जैसलमेर के सैम के धोरो का करेंगे भ्रमण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 19 से 23 दिसंबर तक जैसलमेर में आयोजित राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग शिविर में जिला सीकर क्षेत्र से 6 सदस्यीय दल भाग लेगा । एस बी डी तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ से सीनियर रोवर मेंट आशीष शर्मा, पंकज कुमार, राजेश सिंह, प्रताप ओपन रोवर क्रू रींगस से रोवर अरुण सबल, राजेश कुमार, अंकुर, सुमित चावला भाग लेंगे।

डेजर्ट ट्रैकिंग में जैसलमेर भ्रमण कर वहां की ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन करेंगे, तनोट माता मंदिर, जिला जैसलमेर के विभिन्न गांव,सीमावर्ती इलाकों, सैम के धोरो में पैदल ट्रैकिंग, रेगिस्तान के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। चयन पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने सभी रोवर्स को बधाई दी।

Related Articles