[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला सुरक्षा सम्मान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, बबाई की बेटी पूनम सुरोलिया का किया नागरिक अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

महिला सुरक्षा सम्मान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, बबाई की बेटी पूनम सुरोलिया का किया नागरिक अभिनंदन

महिला सुरक्षा सम्मान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, बबाई की बेटी पूनम सुरोलिया का किया नागरिक अभिनंदन

अजीतगढ़ : महिला सुरक्षा में सम्मान विषय पर अजीतगढ़ में संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी में बबाई में जन्मी पली व पढ़ी पूरणमल सु रोलिया राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विचार मंच कांग्रेस की सुपुत्री पूनम सुरोलिया का नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए स्वयंसेवक संघ के शहर में प्रचारक प्रमुख डॉक्टर अविनाश ने कहा भारतीय दर्शन में महिलाओं को आदिशक्ति धैर्य की धरती सृष्टि के सजन की पीड़ा और प्रकृति के कई अनुपूरक रूपों के रूप में देखा जाता है। डॉक्टर पवार अजीतगढ़ में महिला सुरक्षा का सम्मान में गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में महिलाएं शिक्षित और कर्तव्य परायण थी वे समाज के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी पूनम सुरोलिया ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्य विभाग पवन कुमार परिवहन विभाग की अधिकारी अनीता जी बड़ीसवा थे कार्यक्रम में सुदेश सोनी रीता यस आगेवाल अंसारी जांगिड़ दया वर्मा शिवकुमार जोशी प्रसिद्ध ज्योतिष विद्वान सेवा यूनिवर्सिटी अधिकारी कौशल दत्त भारद्वाज साहित्यकार राजेंद्र राज उपभोक्ता मंच के पूर्व सदस्य अशोक पारीक राजेंद्र पारीक बांग्ला देवी रूपा देवी माया देवी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन विजय भैया ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया पूनम शर्मा बबाई की पुत्री तथा अजीतगढ़ की पुत्रवधू है यह राहुल गांधी विचार मंच कांग्रेस की जिला नीमकाथाना कि महिला अध्यक्ष भी है।

Related Articles