जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिले से 93 उघमी, स्टार्टअप एवम इन्क्युवेशन सेन्टर के युवा उघमी जयपुर में होने वाले राईजिग राजस्थान की एमएसएमई कॉन्क्लेव में लेगे भाग एमएसएमई कांक्लेव के जरिए राइजिंग राजस्थान की सफलता का होगा मुलयाकन आगामी 11 दिसम्बर को जयपुर में होने वाले राईजिग राजस्थान कान्क्लेव में शेखावाटी की अहम भूमिका रहेगी। लघु उघोग भारती के चूरू जिला प्रभारी दौलत तंवर ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र के लिए यह गर्व का विषय है कि राज्य सरकार द्वारा जयपुर एक्टीवेशन एण्ड कन्वेशन सेन्टर सीतापुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत 11 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव के लिए शेखावाटी क्षेत्र के बिसाऊ निवासी महेंद्र मिश्रा को एम.एस.एम.ई कांक्लेव के सफल आयोजन हेतु कन्वीनर नियुक्त किया गया है। तंवर ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तीन दिन के कार्यक्रम के दौरान वहां पर एक एग्जीबिशन भी आयोजित की जाएगी जिसमें 14 से अधिक देशो की कंपनियों सहित देश की सभी नामी कंपनियां भाग लेगी निर्यातको को इस तरह की एग्जीबिशन के जरिए अपने व्यापार को बढ़ाने हेतु बहुत बड़ी उपलब्धि इसके माध्यम से मिल सकती है। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम जयपुर एक्टीवेशन एण्ड कन्वेशन सेन्टर सीतापुर में आयोजित होगा और इसमें चूरू जिले से 93 प्रतिभागी इस एम. एस. एस. ई कान्क्लेव में सहभागिता करेंगे।
ज्ञात रहे राजस्थान में होने वाले किसी भी इस तरह के इन्वेस्टमेंट समिट में पहली बार लघु उद्योग भारती को सह आयोजक की प्रमुख भूमिका प्रदान की गई है। एमएसएमई कॉन्क्लेव के कन्वीनर महेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी वहां का एमएसएमई सेक्टर होता है। भारत में कृषि के पश्चात सर्वाधिक रोजगार देने का कार्य एमएसएमई सेक्टर कर रहा है. इतना ही नहीं जीडीपी में भी इसकी भागीदारी 30 प्रतिशत से ज्यादा है।उन्होने बताया कि लघु उद्योग भारती को सहयोगी बनाने का ही परिणाम है कि इस एमएसएमई कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए राज्य सरकार की अपेक्षा से चार गुना से अधिक उद्यमियों ने इस कॉन्क्लेव में भाग लेने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया है . इस कारण एक सप्ताह पूर्व ही इसका रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया है. प्रतिभागीओं के भाग लेने की सीमित व्यवस्था होने के कारण रजिस्ट्रेशन बंद करने का निर्णय लेना पड़ा ।