13 दिसम्बर को होने वाले समरस सनातन यात्रा में बाबा सत्यनारायण मोर्य आयेगे चूरू
13 दिसम्बर को होने वाले समरस सनातन यात्रा में बाबा सत्यनारायण मोर्य आयेगे चूरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर आगामी 13 दिसम्बर को दादाबाड़ी के पास पारखो के नोहरे में दोपहर 3.15 बजे समरस सनातन यात्रा कार्यक्रम के तहत विशाल सनातन सभा का आयोजन होगा। जिसमें बुद्वगिरी मण्डी के महंत दिनेश गिरी जी महाराज एवम् प्रमुख विचारक एवम चिन्तक बाबा सत्यनारायण जी मोर्य चूरू आयेगे और सनातन सभा को संबोधित करेगे।
इस सदर्भ में कार्यकर्ता सम्पर्क अभियान में लगे हुऐ है एवम् तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गौरतलब है कि 11 दिसम्बर को सालासर धाम से प्रारंभ होकर यह समरस सनातन यात्रा 13 दिसम्बर को दोपहर 3.15 बजे चूरू पहुचेगी और एक विशाल सनातन सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र के हजारो की संख्या में सनातन प्रेमी उपस्थित रहेगे। मुख्य वक्ता के रूप में प्रमुख विचारक बाबा सत्यनारायण मोर्य का उद्बोधन सुनने को मिलेगा। कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में आने के लिए कार्यकर्ता लोगो से आग्रह कर रहे है।