[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एमडी चोपदार 10 को आएंगे झुंझुनूं, चौमूं व रींगस सहित 11 जगह होगा स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एमडी चोपदार 10 को आएंगे झुंझुनूं, चौमूं व रींगस सहित 11 जगह होगा स्वागत

एमडी चोपदार 10 को आएंगे झुंझुनूं, चौमूं व रींगस सहित 11 जगह होगा स्वागत

झुंझुनूं : कांग्रेस के अल्पसंयक विभाग के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम.डी. चोपदार 10 जुलाई को झुंझुनूं आएंगे। स्वागत अभिनंदन समारोह समिति के संयोजक इमरान बडगुजर ने बताया कि चोपदार कांग्रेस अल्पसंयक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं आ रहे हैं। चोपदार जयपुर से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होंगे। चोपदार का चौमूं, रींगस, पलसाना, सीकर, नवलगढ़, डून्डलोद, मुकुंदगढ़, ढिगाल टोल सहित अनेक जगह स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा। टोलबूथ से रैली के रूप में डीजे के साथ चोपदार झुंझुनूं पहुंचेंगे। वे सबसे पहले परमवीर चक्र विजेता शहीद पीरूसिंह को नमन करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद शहीद स्मारक, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर, किसान नेता रामदेव करणीराम की व वीरवर झुंझारसिंह समेत सभी महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद चोपदार ईदगाह रोड मक्का मस्जिद के समीप स्थित कुरैशी गेस्ट हाउस में पहुंचेंगे। वहां दोपहर बाद सभा होगी।

Related Articles