अंतराष्ट्रीय युवा विकास कॉन्क्लेव- 4.0 में राजस्थान से युवा डॉ नयन प्रकाश गांधी ने किया प्रतिनिधित्व
गांधी ने सात देशों और भारत के विभिन्न राज्यों से आए आमंत्रित डेलिगेशन में मुख्य वक्ता ,पेनल डिस्कशन में राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व

सिरसा (हरियाणा) : हाल ही में यूनाइटेड नेशन्स के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के लक्ष्योनुरूप दिव्या युवा मंच द्वारा चार दिवसीय चतुर्थ अंतराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन भारत की राजधानी दिल्ली के नजदीकी हरियाणा राज्य के सिरसा में स्थित एक छोटे से कस्बे ऐलनाबाद में सात देशों से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । इस अंतरराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन में कोटा शिक्षा नगरी के युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ नयन प्रकाश गांधी सुपुत्र रामदयाल गांधी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सतत् विकास हेतु भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के महत्व एवं युवा सशक्तिकरण की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर मुख्य वक्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना व्याख्यान दिया।
राजस्थान हाड़ौती के एकमात्र अंतराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान मुंबई विश्विद्यालय के एलुमनाई गांधी ने दिया प्रभावशाली व्यक्तव्य
कांफ्रेंस कोऑर्डिनेटर समीक्षा ने बताया कि गांधी भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन के एकमात्र इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंसेज ( आईआईपीएस ) मुंबई विश्विद्यालय से जनसंख्या अध्ययन क्षेत्रीय योजना के प्रशिक्षित एलुमनाई है ,जो उनकी विशिष्ट कटिबद्धता और योग्यता को इंगित करता है ।
डॉ नयन प्रकाश गांधी को मिल चुके है कई सम्मान और राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंसेज में किया जा चुका है सम्मान
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हेड सुभाष चौहान ने बताया कि युवा गांधी कई वर्षों से कारपोरेट युवा स्किलिंग अपस्किलिंग ,सोशल डेवलेपमेंट क्षमता संवर्धन ,युवा मोटिवेशन ,युवा करियर प्रबंधन स्पेशलिस्ट ,विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं की परियोजनाओं के अटूट प्रबंधन का नेतृत्व कर रहे है जो इस जमीनी स्तर के अंतरराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन में आमंत्रित सम्मिलित युवाओं के लिए सम्मान की बात है। डॉ नयन प्रकाश गांधी को पूर्व में कई राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंसेज में मुख्य वक्ता ,पैनलिस्ट के रूप में आमंत्रित किया जा चुका है। डॉ नयन प्रकाश गांधी को पूर्व में राष्ट्र गौरव ,हाड़ौती गौरव ,राजस्थान प्राइड ,इंटरनेशनल अवार्ड ऑफ कटिंग एज रिसर्चेज, डॉ एपीजे कलाम बेस्ट मोटीवेटर ,बेस्ट लीडरशिप कोच ,महाराष्ट्र गौरव आदि कई सम्मान प्राप्त हो चुके है।

विभिन्न सरकारी गैर सरकारी प्रोजेक्ट में गांधी ने किया उत्कृष्ट कार्य
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एक जमीनी स्तर से निकले युवा डॉ नयन प्रकाश गांधी एमएसएमई चैंबर ऑफ इंडस्ट्री ऑफ इंडिया नई दिल्ली के ग्लोबल सेक्रेट्री रह चुके है ,ग्लोबल एक्सीलेंक्सी फोरम नई दिल्ली के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट (यूथ अफेयर्स)है ,रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चीफ कंट्री एडवाइजर भी रहे है । पूर्व में ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान सरकार में राज्य सलाहकार (स्टेट कंसलटेंट) भी रह चुके है ,और आईआईएचएमआर विश्विद्यालय और यूनिसेफ और राजस्थान सरकार के आर्थिकी सांख्यिकी निदेशालय योजना भवन के संयुक्त प्रोजेक्ट में स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर भी रह चुके है ।गांधी को उनके द्वारा राज्य और केंद्र स्तर से अनुवादित लोक कल्याणकारी सामाजिक वैकासिक परियोजना के बेहतरीन क्रियान्वयन ,गुणवत्तापरक मूल्यांकन ,उच्चस्तरीय प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ,फील्ड लेवल निरीक्षण की गुणवत्ता एवं उच्चस्तरीय अधिकारी आईएएस ,सचिव स्तर के अधिकारी ,जिला कलेक्टर ,आरएएस,जिला परिषद सीईओ,बीडीओ ,अधिशासी अभियंता ,एवं अंतिम कड़ी के अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी ,ग्राम स्तर से राज्य स्तर तक के जनप्रतिनिधि ,राजनीतिक महकमे के मंत्री गण आदि विभिन्न बहुआयामी स्तर के कारपोरेट ,स्मॉल मीडियम इंडस्ट्रीज ,सामाजिक संस्थाओं आदि विभिन्न महकमों के साथ उत्कृष्ट संवाद ,कार्यशैली का विशिष्ट अनुभव है ।गांधी ने अपने विभिन्न सरकारी गैर सरकारी परियोजनाओं ,पदों के निर्वहन के साथ जन सामूहिक भागीदारी ,आमजन सेवा ,ईमानदारी निष्ठा निष्पक्षता के साथ सरकारी की जनकल्याणकारी योजना का अंतिम वर्ग एवं उपयुक्त लाभार्थी तक पहुंच ,जागरूकता और समुचित लाभ ,शारीरिक विकलांग ,एकल विधवा ,विशिष्ट बुजुर्गों ,अत्यंत गरीब जरूरतमंद सरकारी योजना से लाभ से वंचित न हो जाए इसके लिए गांधी हमेशा व्यक्तिगत रूप से निस्वार्थ भाव से प्रयासरत रहते है। गांधी को उनके कार्यकाल के समय कई आईएएस अधिकारियों द्वारा विशिष्ट योग्यता प्रशस्ति पत्र द्वारा नवाजा जा चुका है और राष्ट्रीय स्तर पर उनके विभागीय टीम के साथ भारत की प्रतिष्ठित संस्था सीआईआई द्वारा नेशनल डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड फॉर सोशल इंक्लूजन से भी नवाजा
जा चुका है।
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के उच्चस्तरीय पदों पर रह चुके है कोटा शिक्षा नगरी के डॉ नयन प्रकाश गांधी
राजस्थान कोटा शिक्षा नगरी एवं संभाग से एकमात्र युवा मैनेजमेंट विश्लेषक नेशनल यूथ एक्सीलेंस अवॉर्डी,विश्व युवा संगठन भारत के एशियाई संयुक्त निदेशक एवं आईसीसीआई के नेशनल सेक्रेट्री डॉ नयन प्रकाश गांधी सतत् विकास हेतु भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के महत्व एवं युवा सशक्तिकरण की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जिसमें युवा जनसंख्या पैंतीस की उम्र तक का सर्वाधिक प्रतिशत है ।हमारे माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा अपने मन की बात में,गवर्नेंस इकोसिस्टम में भारत के युवाओं को आगे बढ़ाने का हमेशा विजन रखते आए है। आज मेरा युवा भारत, डिजिटल इंडिया मिशन ,पीएम युवा 3.0 मेंटरिंग यंग ऑथर, पीएम इंटर्नशिप स्कीम-2025,स्किल इंडिया मिशन ,सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मीट, अपग्रेडेड नई शिक्षा नीति ,एम्स ,आईआईटी,ट्रिपल आईटी ,एनआईटी ,आईआईएम आदि पूरे भारत में लगातार बढ़ोतरी एवं विभिन्न प्रकार के सभी इनिशिएटिव यशस्वी प्रधानमंत्री का यूथ लेड एंपावरमेंट की और दिशाबोध करता है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत का स्वप्न युवाओं को लगातार मोटिवेट कर आगे बढ़ते रहने को और यूथ इन गवर्नेंस ,पॉलिटिक्स ,एडमिनिस्ट्रेशन सभी में युवाओं की सक्रिय भागीदारी हो तभी देश आगे बढ़ेगा ।गांधी ने आगे अपने व्यक्तव्य में बताया कि आज सर्वाधिक युवा पॉपुलेशन भारत देश पर पूरे विश्व की निगाहे टिकी है आज का युवा डिजिटल इकोसिस्टम से स्वयं को परिवार को और राष्ट्र को तकनीक से जुड़कर चाहे शिक्षा ,स्वास्थ्य ,या कृषि सभी क्षेत्रों में स्वयं को उन्नत बना सकता है। तकनीक का बेहतर उपयोग करने से सतत् विकास में सबसे बड़ी समस्या गरीबी वह लगातार दूर हो रही है ,आज गांव में बैठा आम व्यक्ति ग्लोबल कनेक्टिविटी कर सकता है आगे बढ़ सकता है ,अब जज्बा जुनून और उचित मार्गदर्शन सब के साथ युवा आगे बढ़ कर अपना मार्ग प्रशस्त कर रहा है । भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए भारत की युवा पॉपुलेशन एक बहुउपयोगी ,बहुआयामी डेमोग्राफिक डिविडेंड के कारण भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व की आर्थिक प्रगति और नवोन्मेष का आधार है ।
गांधी के बेहतर व्यक्तव्य और पेनल डिस्कशन के दौरान युवाओं की राष्ट्र निर्माण की भूमिका पर सभी डेलीगेट्स ने प्रशंसा की । गांधी को इस चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में पद्म श्री अलंकृत भारत सरकार श्री गुरविंदर सिंह , भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व सांसद एवं एचएससीएफ़डीसी की चेयरपर्सन श्रीमती सुनीता दुग्गल ,दिव्य युवा मंच के प्रेसिडेंट सुभाष चौहान,स्थानीय ऐलनाबाद नगरपालिका चेयरमैन श्री राम सिंह सोलंकी , अंतरराष्ट्रीय लाइफ कोच मोटीवेटर बी .के.भारत भूषण एवं अनेकों गणमान्य की उपस्थिति में कोटा राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने पर मोमेंटो ,शिल्ड एवं पगड़ी द्वारा सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हेड अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मानित दिव्या युवा मंच के प्रेसिडेंट सुभाष चौहान ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ जॉर्जिया, अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, लाइबेरिया, नाइजीरिया व अन्य देशों से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय युवा प्रतिभाओं ने यूनाइटेड नेशन्स के सतत् विकास के लक्ष्यों की प्रगति हेतु स्वयं को कटिबद्ध किया ।