शहीद स्मारक, ईसीएचएस और सीएसडी कैंटीन के लिए भू आवंटन की मांग: पूर्व सैनिकों ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शहीद स्मारक, ईसीएचएस और सीएसडी कैंटीन के लिए भू आवंटन की मांग: पूर्व सैनिकों ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : चिड़ावा में पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक, ईसीएचएस और सीएसडी कैंटीन के लिए भू आवंटन की मांग राज्य सरकार से की है। पूर्व सैनिकों ने इसके लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को आज एक ज्ञापन सौंपा है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ के माध्यम से राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रेषित ज्ञापन में जानकारी दी गई है कि चिड़ावा में सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस किराए के भवनों में अलग-अलग जगह संचालित किए जा रहे हैं, जो कि काफी दूर हैं।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सैनिक कल्याण बोर्ड डायरेक्टर के निर्देशानुसार चिड़ावा में प्रशासनिक अधिकारियों से इस उद्देश्य से भू आवंटन की मांग की गई थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर असमर्थता व्यक्त की है। पूर्व सैनिकों ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर प्रयास किए तो यह जानकारी मिली है कि चिड़ावा उपखण्ड मुख्यालय पर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के बीच 5 बीघा जमीन उपलब्ध है, जिसे सैनिक कल्याण के कार्यों हेतु काम में लिया जा सकता है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि चिड़ावा सैनिक बहुल क्षेत्र है ऐसे में भूमि का आवंटन होने से सभी कार्यालय व अन्य सुविधाओं के एक ही जगह उपलब्ध होने से सैनिकों व उनके परिजनों को काफी सहूलियत होगी।
पूर्व सैनिकों ने सैनिक कल्याण मंत्री से उक्त भूमि का आवंटन सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय, सीएसडी कैंटीन, ईसीएचएस तथा सैनिक स्मारक के लिए करने की मांग की है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को गौरव सेनानी सेवा समिति (झुंझुनूं), इंडियन एक्स सर्विसेज लीग (झुंझुनूं) तथा आखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।