राजकीय महाविद्यालय बुहाना में प्रथम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची की जारी
राजकीय महाविद्यालय बुहाना में प्रथम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची की जारी

बुहाना : आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर ने राजकीय महाविद्यालय, बुहाना में सोमवार को प्रथम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन कर दिया है। वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। नोडल अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार एवं कमल कुमार ने बताया कि वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों की कट ऑफ इस प्रकार है। जनरल 69.60, सामान्य महिला वर्ग में 77.00, ओबीसी 51.80, ओबीसी महिला वर्ग 67.60, एससी 44, एससी महिला वर्ग 62.40, ईडब्ल्यूएस 56.20 रही हैं। वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची सूची में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थी 11 जुलाई 2025 तक महाविद्यालय कार्यालय में उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन करवा कर 11 जुलाई 2025 तक ईमित्र पर अपना प्रवेश शुल्क जमा करवाना सुनिश्चित करें। दस्तावेज सत्यापन और शुल्क जमा नहीं करवाने पर विद्यार्थी डिफाल्टर घोषित हो जायेगे ।