नवलगढ़ में पर्यावरण और विकास की अनूठी पहल, विधायक जाखल रहे अग्रणी
नवलगढ़ में पर्यावरण और विकास की अनूठी पहल, विधायक जाखल रहे अग्रणी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत जाखल पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विधायक विक्रम सिंह जाखल और भामाशाह श्याम सुंदर सोनथलिया ने भाग लिया। ग्रामीणों ने मोक्षधाम में ट्यूबवेल और सोलर प्लांट की मांग रखी, जिस पर विधायक ने ट्यूबवेल स्वीकृति का आश्वासन दिया और सोनथलिया ने सोलर प्लांट लगाने की जिम्मेदारी ली।
डुमरा पंचायत में कैरू-कसेरू रोड से घिसा की ढाणी तक बनी सड़क का लोकार्पण विधायक जाखल द्वारा किया गया। नवलड़ी में अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में भी विधायक ने भाग लिया और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। इन प्रयासों से क्षेत्र में विकास, पर्यावरण संरक्षण और जनसेवा की सशक्त छवि बनी है।