अलायंस क्लब नवलगढ़ करेगा टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान
अलायंस क्लब नवलगढ़ करेगा टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अलायंस क्लब नवलगढ़ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षेत्र के टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम 15 जुलाई को शाम 5 बजे गोयनका गेस्ट हाउस, महामाया मंदिर के पास, स्टेशन रोड पर होगा।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि सीबीएसई 12वीं में देश में छठा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रकृति सारण (99%) सहित क्षेत्र के कई मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले प्रमुख विद्यार्थी –
- 12वीं विज्ञान वर्ग: कृतिका (99.40% ), रिया व दीक्षा (98.80% )
- 10वीं वर्ग: गुंजन (99.33% ), निकिता (98.50%), गुंजन शर्मा व शिवानी सैनी (98.17% )
- 12वीं कला वर्ग: पियूष कुमारी (98.60%, सुबोध स्कूल), माही (97.60%)
- वाणिज्य वर्ग: पलक (97.40%) व प्रियांशी (97.00% )
विद्यालय निदेशकों, प्राचार्यों और विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।