योग गुरु बाबा रामदेव महाराज से सुरेश मीणा किशोरपुरा ने की शिष्टाचार भेंट
योग गुरु बाबा रामदेव महाराज से सुरेश मीणा किशोरपुरा ने की शिष्टाचार भेंट
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष नेशनल अवॉर्ड प्राप्त सुरेश मीणा किशोरपुरा को गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव महाराज के साथ में देखा गया। सीकर के तारपुरा हवाई पट्टी पर बाबा रामदेव महाराज का मीणा ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।। इसके बाद मुकुंदगढ़ मे कुम्भा दरबार बगीची के कामख्या सिद्ध अघोरी बाबा शैलेन्द्र नाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित सनातन सभा में मीणा ने मंच साझा किया। इस दौरान भजन सम्राट प्रकाश दास महाराज, सीकर के पूर्व सांसद सुभेनानंद सरस्वती, मोहनदास चेयरमैन कैलाश चोटिया हरि ओला, सुनील कुलहरि, अजीत चौधरी, पंकज मीणा किशोरपुरा, आनंद सिंघानिया चंवरा, सुरेंद्र मंडावरा सहित कई आध्यात्मिक जगत के लोग उपस्थित थे