महिलाओं के गले से चैन तोड़ने वाली गैंग का पर्दाफाश:दो गिरफ्तार, 300 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा
महिलाओं के गले से चैन तोड़ने वाली गैंग का पर्दाफाश:दो गिरफ्तार, 300 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाली बावरिया गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राह चलती व स्कूटी सवार महिलाओं के गले से सोने की चैन चुराने का काम करते थे। इसी साल 4 अगस्त को झुंझुनू शहर में मोदी रोड पर गाडिया भवन के पास स्कूटी सवार महिला के गल्ले पर झपट्टा मार सोने की चेन तोड़कर भाग गए थे।
इसी तरह पिछले महीने घर में घुसकर एक महिला गल्ले चेन तोड़ ली थी। फिर कुछ दिन बाद पैदल जा रही एक महिला की चेन तोड़कर फरार हो गए थे। लगातार झुंझुनूं शहर में चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार दोनों आरोपित प्रदेश में कई जगह चैन तोड़ने व लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि 4 अगस्त 2024 को माननगर की रहने वाली कामिनी गुप्ता शाम 6ः30 बजे अपनी बेटी को लेकर स्कूटी से घर जा रही थी।
तभी मोदी रोड पर गाडिया भवन के पास पीछे से बाइक पर आए दो युवक झपट्टा मार कामिनी के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए थे। इसी तरह पिछले महीने झुंझुनूं शहर में ही घर में घुसकर एक महिला चेन तोड़ ली थी। आरोपियां को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
करीब 300 किलोमीटर पीछा कर अलवर व कोटपुतली बहरोड़ से गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपियां की पहचान तारिया उर्फ दारा सिंह(24) पुत्र भोपाल निवासी शेरावास पुलिस थाना अकबरपुर जिला अलवर और विक्रम पुत्र (28) रामपत जाति बावरिया निवासी टापरी (कोटपुतली बहरोड) के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ प्रदेश के अलग अलग थानों में लूटपाट के कई मामले दर्ज है। आरोपियां की गैंग में 9 से 10 सदस्य है। पूछताछ जारी है, बाकी बचे आरोपियां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।झुंझुनूं कोतवाली के कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार ने दिन-रात मेहनत की। करीब एक सप्ताह तक आरोपी का पीछा किया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

पिकअप साथ लाते
गैंग के सदस्य जहां भी लूटपाट की घटना को अंजाम देते है। वहा पिकअप लेकर जाते है। पिकअप के अंदर दो बाइक साथ में रखते है। पिकअप को सुरक्षित जगह खड़ी कर बाईक से लूटपाट की घटना को अंजाम देते है। उसके बाद वापस बाइक को पिकअप में डालकर फरार हो जाते।