[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चार ट्रांसफार्मर दे रहा है बड़े हादसे को न्योता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

चार ट्रांसफार्मर दे रहा है बड़े हादसे को न्योता

चार ट्रांसफार्मर दे रहा है बड़े हादसे को न्योता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : कस्बे के ग्राम पंचायत बाय मे गुढ़ा रोड व बालिका स्कूल से मतवा की जोहड़ी की तरह जाने वाली रोड पर भी तीन ट्रांसफार्मर घर के पास एक और हादसा को दे रहा है न्यौता जनप्रतिनिधि के फार्म हाउस के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो हादसा को दे रहा है न्योता चार ट्रांसफार्मर घास से पूरी तरह छुपे हुए है जो कभी भी शॉर्ट सर्किट होकर आग लग सकती है ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे तीन चार फुट की दूरी पर दो मीटर भी लगे हुए है वहा पशु चरने के लिय आते जिसे पशुओ के करंट आ सकता बच्चे भी खेलने के लिए आते हैं गुढ़ा व नवलगढ़ की तरफ़ हाइवे दोनों रोड पर वाहनों आवागमन रहता है की समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा होने की संभावना है पंचायत व विद्युत निगम इस की और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, क्या बड़े हादसा का इंतजार कर रहे हैं…? विद्युत निगम को मीटर को थोड़ा ऊंचा लगाया जाए घास को हटाया जाए ग्रामीण क्षेत्रों में कोई हादसा सकता है।

Related Articles