[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला जम्बूरी में भाग लेकर लोटने पर किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

जिला जम्बूरी में भाग लेकर लोटने पर किया सम्मान

जिला जम्बूरी में भाग लेकर लोटने पर किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ : श्रीमती तीजा मोर बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ की नो गाइड्स के साथ गाइड कैप्टन सुमन डारा ने जिला जम्बूरी झुंझुनूं उत्कृष्ट प्रदर्शन लोटने पर विद्यालय परिवार ने स्वागत किया । प्रधानाचार्य अनिता सूनिया व स्टाफ सदस्यों ने गाइड कैप्टन सुमन डारा व नो गाइड्स का पुष्पाहार पहनाकर व प्रशस्तिपत्र व मौमेन्टों भेंट कर टीम का सम्मान किया ।

इस अवसर पर व्याख्याता कमलेश, सीमा भातरा, अल्पना बलौदा, सुधा कुमारी, पंकज कुमार, प्रमिला, राधेश्याम, देवकरण, सरिता प्रचार, सुमन देवी, शारदा, रामनिवास, राजेंद्र प्रसाद, गोविन्द कुमार, संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया, वयस्क संसाधन कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, प्रभारी कमिश्नर एवं सी बी इ ओ अशोक कुमार शर्मा, ए सी बी ओ महेंद्र कुमार सैनी, यू सी ई ई विजेंद्र सिंह सीगड, उपप्रधान ओमप्रकाश सेन, पंकज शाह, रामावतार बील, जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा ने टीम को बधाई दी ।

Related Articles