पालोता में हुई हत्या का मुख्य आरोपी रामफल गिरफ्तार, आपसी रंजिश के चलते की थी हत्या
पालोता में हुई हत्या का मुख्य आरोपी रामफल गिरफ्तार, आपसी रंजिश के चलते की थी हत्या

सिंघाना : जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधर ने बताया कि जिला पुलिस कार्यवाही करते हुए ग्राम पालोता में हुई हत्या के मुख्य आरोपी रामफल को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी भजनलाल उर्फ भुजिया को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। आपसी रंजिश के चलते घर से बुलाकर जोहड़ पर लाकर शराब पिलाकर पानी में डूबोकर हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पालोता में तालाब में एक डैड बॉडी मिली है, जिस पर मौके पर जाकर मृतक की शिनाख्त की जाकर मृतक महेन्द्र का मेडिकल बोर्ड गठित करवाया जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया व घटना का खुलासा करते हुये आरोपी भजनलाल उर्फ भुजिया को गिरफ्तार किया गया। घटना का मुख्य आरोपी रामफल गिरफ्तारी के भय से फरार चल चल रहा था, जिसकी तलाश हेतू संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, आरोपी की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गए। और आरोपी रामफल पुत्र बीरबलराम नायक उम्र 32 साल निवासी पालोता को 6 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।