[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्रेशर व लींज धारकों के प्रतिनिधियों की मिटिंग का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

क्रेशर व लींज धारकों के प्रतिनिधियों की मिटिंग का आयोजन

क्रेशर व लींज धारकों के प्रतिनिधियों की मिटिंग का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

बबाई : बबाई पुलिस थानें पर आज उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी की अध्यक्षता में क्रेशर व लींज धारकों के प्रतिनिधियों की मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग में उपखंड अधिकारी नें उपस्थित प्रतिनिधियों से वार्ता की तथा उनकी समस्याओं को सुना तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी नें उपस्थित प्रतिनिधियों को कहा की (1) क्रेशर व लीज क्षेत्र में अनावश्यक घुमनें वाले आवारा व बदमाश किश्म व संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए, तत्काल पुलिस को सूचना दें। (2) ठेकेदारों का भुगतान बैंक खाते से करें। (3) स्वीकृत ब्लास्टिंग, ब्लास्टर से ही पूर्ण नियमों पालन करते हुए करवायें।(4)क्रेशर व कन्वर्जन शर्तों का पालन करें। (5) समस्त वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये ,सीट बैल्ट व हैल्मेट का उपयोग करें।जिससे रात्रि में होनें वाली दुर्घटना से बचा जा सके। (6)लीज धारकों को कर्मचारीयों का ड्रेस कोड व खनन व क्रेशर पर कार्य के दोरान हैंड टोप व मास्क उपयोग का पूर्ण पालन करना चाहिए। खान के पास अवैध पिट नहीं होना चाहिए।विद्युत कर्मचारीयों को अनावश्यक बिजली कटोरी के लिए निर्देश दिए।मिटिंग में – तहसीलदार खेतड़ी सुनील कुमार,बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव व लीज व खान प्रतिनिधि -विरेन्द्र सिंह भाटी,संजय कुमार, श्रीराम कुमावत, विजयपाल, दिलीप सिंह,रमेश कुमार कुमावत, हीरालाल, रोशन, लालचंद शर्मा,मनोज कुमार, आशीष,सजय कुमार कुमार,विद्युत विभाग से लाईनमैन शीशराम सैनी व दिनेश गूर्जर सहित दर्जनों रहे।

Related Articles