राजकीय बालिका विद्यालय सेफरागुवार में साईकिल वितरण समारोह
राजकीय बालिका विद्यालय सेफरागुवार में साईकिल वितरण समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
बबाई : बबाई उपतहसील की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेफरागुवार में राज्य सरकार द्वारा साईकिल वितरण योजना के अन्तर्गत समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वेदप्रकाश आदित्य में बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच विजय सिंह शेखावत नें की तथा विशिष्ट अतिथि भामाशाह गोविंद बंसल व शंकरलाल बंसल ने की। अतिथियों द्वारा कक्षा 9में अध्यनरत 11 बालिकाओं को साईकिल दी गई। साईकिल पाकर छात्राओं ने न खुशी व्यक्त की । समारोह में राजवीर सिंह, प्रहलाद सिंह, महेंद्र सिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह जाखड़, धर्मपाल, अभिषेक सिंह, विष्णु शर्मा, मनसा नटवाडिय, माया खन्ना, अनिता बोराण, ममता सैनी सहित दर्जनों रहे।