प्रशासन, व्यापार संघ और टेम्पो यूनियन की हुई बैठक:रात में चलने वाले ऑटो ड्राइवरों की आईडी उपलब्ध करवाने के निर्देश
प्रशासन, व्यापार संघ और टेम्पो यूनियन की हुई बैठक:रात में चलने वाले ऑटो ड्राइवरों की आईडी उपलब्ध करवाने के निर्देश

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार दोपहर प्रशासन, व्यापार संघ और टेम्पो यूनियन के सदस्यों के बीच बैठक हुई। बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीएसपी अनिल कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, रात्रि में चलने वाले ऑटो ड्राइवरों को आईडी उपलब्ध करवाने, शहर की सड़कों पर व्यापारियों द्वारा रखे जाने वाले सामान के कारण उत्पन्न होने वाली समस्या के समाधान, रात्रिकालीन बाजार में पहरे की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने आदि समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में एसडीएम वर्मा ने कहा कि शहर में दुकानदार अपनी दुकान के आगे सामान रख देते हैं। जिससे ट्रैफिक में काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में हमें भी पुलिस प्रशासन की सहायता करनी होगी। व्यापारियों को अपने स्तर पर भी पहरेदार रखने की व्यवस्था करनी चाहिए। हमें पुलिस प्रशासन की सहायता करनी होगी। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। एसडीएम वर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया। बैठक में खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश इंदौरिया, कोषाध्यक्ष दीपक मुरारका, महेंद्र इंदौरिया, निरंजन ताम्रायत, सुनील कम्मा और टेम्पो यूनियन के पन्नालाल भार्गव मौजूद रहे।