[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना पशुपालन विभाग के उपनिदेशक का फिर ट्रांसफर:इससे पहले एपीएओ हो चुके हैं डॉ. मेहरानिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना पशुपालन विभाग के उपनिदेशक का फिर ट्रांसफर:इससे पहले एपीएओ हो चुके हैं डॉ. मेहरानिया

नीमकाथाना पशुपालन विभाग के उपनिदेशक का फिर ट्रांसफर:इससे पहले एपीएओ हो चुके हैं डॉ. मेहरानिया

नीमकाथाना : राज्य सरकार ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए पशुपालन विभाग के जिला उपनिदेशक डॉ. रणजीत मेहरानिया का एक बार फिर से ट्रांसफर कर डूंगरपुर जिले के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय कुआं में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर लगा दिया है।

इससे पहले 20 फरवरी 2024 को डॉ मेहरानिया का स्थानांतरण वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक कार्यालय पाटन से भेड़ प्रजनन केंद्र फतेहपर किया गया था, लेकिन राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण के निर्देश पर राज्य सरकार ने 22 मई 2024 को डॉ मेहरानिया को नव सृजित जिला नीमकाथाना के जिला उपनिदेशक के पद पर पदस्थापित कर दिया था और इसके बाद राज्य सरकार द्वारा विशेष राज्यादेश के तहत 8 सितंबर 2024 को डॉ मेहरानिया को एपीओ कर मुख्यालय जयपुर कर दिया था, जिसको नियम विरुद्ध मानते हुए अपील अधिकरण ने 12 सितंबर 2024 को उक्त एपीओ आदेश पर स्टे दे दिया था। डॉ मेहरानिया को विभाग द्वारा माह फरवरी 2024 से वेतन भी नहीं दिया गया है, जिसको लेकर भी अपील अधिकरण ने 11 नवंबर 2024 को उक्त समयावधि का एक माह में वेतन और मेडिकल अवकाश के भुगतान करने का आदेश भी दे रखा है। आदेश की अनुपालना में राज्य सरकार ने एक बार फिर डॉ मेहरानिया का स्थानांतरण विशेष राज्यादेश निकालकर राजस्थान के दुरस्त जिले डूंगरपुर में कर दिया है।

Related Articles