सुरक्षा सखी का सीकर रेंज स्तर पर हुआ सम्मान
सुरक्षा सखी का सीकर रेंज स्तर पर हुआ सम्मान

चूरू : सीकर रेंज आईजी कार्यालय में बुधवार शाम हुए कार्यक्रम में सुरक्षा सखी पखवाड़ा में सराहनीय काम करने वाली चार सुरक्षा सखियों का सम्मान किया गया। इसमें चूरू महिला थाने की सुरक्षा सखी भी शामिल थीं। महिला थाना एसएचओ करतार सिंह ने बताया कि थाने की सुरक्षा सखी उषा जांगिड़ का रेंज स्तर के सम्मान के लिए चयन किया था।
रेंज स्तर पर प्रत्येक जिले की एक-एक सुरक्षा सखी का सम्मान होना था। रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह ने उषा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सीकर की निरोज, झुंझुनूं की लक्ष्मी, नीमकाथाना की निर्मला भी थीं। इस मौके पर चूरू एसपी जय यादव, सीकर एसपी भुवन भूषण यादव व झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी भी उपस्थित थे।