[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस विधायक पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज:अभिमन्यु पूनिया ने कहा था- अधिकारी परेशान करे तो पीट लिया करो; फिर हम निपट लेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

कांग्रेस विधायक पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज:अभिमन्यु पूनिया ने कहा था- अधिकारी परेशान करे तो पीट लिया करो; फिर हम निपट लेंगे

कांग्रेस विधायक पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज:अभिमन्यु पूनिया ने कहा था- अधिकारी परेशान करे तो पीट लिया करो; फिर हम निपट लेंगे

बाड़मेर : राजस्थान कांग्रेस के यूथ प्रदेशाध्यक्ष और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया पर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज हुआ है। विधायक ने 30 नवंबर को कहा था- अधिकारी अगर ज्यादा परेशान करे तो नौजवान मजबूत है, अधिकारी को ठोक (पीट) लिया करो। फिर हम निपट लेंगे।

सोमवार को जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा को कानूनी राय लेकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बाड़मेर के सेड़वा थाने में विधायक पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच CID-CB करेंगी।

दरअसल, विधायक पूनिया ने शनिवार को बाड़मेर जिले के सेड़वा में करीब 19 किलोमीटर तक बाइक रैली निकाली थी। इसके बाद जनसभा की थी।

यूथ कांग्रेस की 19 किलोमीटर की बाइक रैली में बाड़मेर सहित आसपास के भी कई जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे।
यूथ कांग्रेस की 19 किलोमीटर की बाइक रैली में बाड़मेर सहित आसपास के भी कई जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे।

नशे से कई परिवार को नुकसान उठाना पड़ता है

पूनिया ने सभा में कहा था कि हम लोग आपके साथ हैं। बाड़मेर, जैसलमेर, मारवाड़ का नौजवान वैसे ही मजबूत है। अधिकारी को ठोक (पीट) लिया करो। उसके बाद उम्मेदारामजी (बाड़मेर सांसद) और हम सब निपट लेंगे। पूनिया ने कहा था- राजस्थान में नशा बढ़ रहा है। नशे की वजह से पूरे गांव का माहौल खराब होता है।

एक व्यक्ति का नशा परिवार को नहीं बल्कि कई परिवारों को खराब करता है। मैं जिस इलाके से आता हूं वहां देखेंगे तो पूरा सफेद पाउडर से खत्म हो चुका है। सरकारें नौजवान की बात करती हैं। रोजगार की बात करती हैं। देश में जब से मोदी सरकार आई है, तब से रोजगार देने की केवल बात की है, एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया।

जनसभा में कहा था- कांग्रेस के किसी साथी या आम जनता के साथ अन्याय हुआ तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लेकर हर जगह जाएगा। तहसील, उपखंड, जिला स्तर और आईजी का भी घेराव करना पड़े तो पीछे नहीं हटेगा।

विधायक पूनिया का बयान आने के बाद जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- विधायक का बयान प्रथम दृष्टया अपराध करने के लिए भड़काने वाला है।

Related Articles