दिसबर व जनवरी में हो सकता है ज्यादा संकट, उपभोक्ताओं को नियमित पानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा
बड़ा संकट: गांवों में पानी आना बंद, शहरों में दो दिन में एक बार आ रहा

झुंझुनूं : इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत कुंभाराम लिट कैनाल से झुंझुनूं अंचल के जिन गांव व शहर में नहरी पानी मिल रहा है उन उपभोक्ताओं को नियमित पानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। कुछ दिनों से उपभोक्ताओं को नहरी पानी मिलना बंद हो गया है। शहरी क्षेत्रों में एक दिन छोडकऱ एक दिन नाममात्र के पानी की सप्लाई की जा रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई बंद कर दी गई है। वहीं, खेतड़ी क्षेत्र में तीन-तीन दिन बाद सप्लाई दी जा रही है। तारानगर से मलसीसर में बने स्टोरेज टैंक में पानी नहीं आ रहा है। इससे उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल पा रहा है। जिले के उपभोक्ताओं को नियमित पानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। नियमित पानी के लिए फरवरी तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
मलसीसर के दोनों स्टोरेज टैंक हुए खाली
झुंझुनूं जिले में नहरी पानी तारानगर में बने पंप हाउसों से आता है। कुछ दिनों से तारानगर से यहां पर नाममात्र का पानी आ रहा है, इससे मलसीसर में बने दो स्टोरेज टैंक (झील) खाली हो गए हैं। नाममात्र का पानी होने से जिले में पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है। तारानगर से पानी कम मिलने की वजह से मलसीसर के दोनों स्टोरेज टैंकों को भरने में काफी समय लगेगा। जब तक दोनों टैंक पूरे नहीं भर जाते हैं और पीछे से मांग के अनुसार पानी की आपूर्ति नहीं होती है तब तक योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को नियमित पानी मिलना मुश्किल है।
ओपन कैनाल में हो पानी की चोरी !
जानकारों की मानें तो झुंझुनूं के मलसीसर में बने दो बड़े स्टोरेज टैंकों में तारानगर से कैनाल का पानी आता है। तारानगर में छह पंप हाउस बने हैं। इन पंप हाउसों से मलसीसर स्टोरेज टैंक तक पानी पहुंचता है। तारानगर से लेकर दस किलोमीटर पीछे तक ओपन कैनाल है। इस ओपन कैनाल से पानी चोरी होने लगा है। इस वजह से तारानगर के पंप हाउसों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस वजह से मलसीसर में बने दोनों स्टोरेज टैंकों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जितना पानी स्टोर था वह सप्लाई हो चुका है। मलसीसर स्टोरेज टैंक में तारानगर से मात्र एक पंप हाउस से पानी पहुंच रहा है। इस पंप हाउस से मात्र दस से 12 घंटे ही पानी की सप्लाई हो रही है। जब तक तारानगर से छह पंप हाउसों से बराबर पानी मलसीसर स्टोरेज टैंकों में स्टोर नहीं होगा तब तक जिले में पानी की किल्लत बनी रही है।