पोषाहार में मिली इल्ली, डीईओ ने प्रभारी को हटाया, संस्था प्रधान को नोटिस दिया
पोषाहार में मिली इल्ली, डीईओ ने प्रभारी को हटाया, संस्था प्रधान को नोटिस दिया

झुंझुनूं : शहर के गुढ़ा मोड़ के पास संचालित रहमानिया एकेडमी मदरसे के निरीक्षण के दौरान पोषाहार में इल्लियां चलती मिली है। इस पर मदरसा इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस व पोषाहार प्रभारी को हटाने के लिए जयपुर में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका ने बताया कि शनिवार को गुढ़ा मोड़ पर संचालित रहमानिया एकेडमी मदरसे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पोषाहार में इल्लियां चलती पाई गई। जबकि 96 के नामांकन में महज 27 विद्यार्थी ही उपिस्थत मिले। बच्चों की सेहत से खिलावाड़ करने पर मदरसा इंचार्ज रिजवान खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, पोषाहार प्रभारी आबिद को हटाने के लिए जयपुर में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।