नहर के लिए अब आंदोलन तेज करेंगे किसान
लालचौक स्टैंड पर धरना जारी, कस्बों-गांवों में किसानों से संपर्क करेंगे

चिड़ावा : किसान सभा से जुड़े लोगों ने नहर के पानी की मांग को लेकर सिंघाना रोड के लालचौक स्टैंड पर 335वें दिन भी धरना दिया। रविवार को दिए गए धरने की अध्यक्षता किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला ने की।
धरने को किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्रसिंह चाहर, नहर आंदोलन के प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, उप सचिव ताराचंद तानाण, रणधीर ओला, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनिता साईपवार, सतपाल चाहर, राजवीर, जयसिंह, प्रभुराम सैनी, सुनिल सोमरा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने 11 महीने से लगातार चल रहे धरने के बाद भी शेखावाटी में नहर का काम धरातल पर शुरू नहीं होने के पीछे राजनेताओं पर उदासीनता बरतने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राजस्थान-हरियाणा में भाजपा की सरकार होने के बाद भी शेखावाटी को नहर का पानी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। किसान सभा के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने आंदोलन को गति देने के लिए कस्बों-गांवों में संपर्क शुरू करने की बात कही।
धरने में नौजवान सभा के जयंत चौधरी, सौरभ सैनी, करण कटारिया, दरियासिंह, अंकित वर्मा, राहुल यादव, दीपक कुमार, सौरभ फौगाट, मायाकौर, कमलसिंह, सौरभ जांगिड़, पूनम देवी, राकेश शर्मा, विद्याधर ढाका, प्रमोद कुल्हरि आदि शामिल हुए।