मंदिर का जीर्णोद्धार करवाने वाले से मारपीट
मंदिर का जीर्णोद्धार करवाने वाले से मारपीट
बबाई : बबाई थाने में एक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट करने का नामजद मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी बबाई सरदार मल यादव ने बताया कि थाने में बबाई निवासी विजेंद्र सुरोलिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह बबाई तालाब स्थित शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य करवा रहा था। तभी ढाणी बूचीवाला निवासी मोहर सिंह एक मोटरसाइकिल पर दो-तीन व्यक्तियों के साथ आया तथा मिस्त्रियों को काम करने से मना किया। मेरे साथ मारपीट की व मोबाइल को छीन कर दूर फेंक दिया। जिससे मेरा मोबाइल भी टूट गया तथा मेरे कान पर चोट लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।