[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में चौथी मंजिल से गिरने से लैब-टेक्नीशियन की मौत:भाई बोला-पड़ोसी ने नीचे फेंका; सोशल मीडिया पर लिखा था- मेरा मकान टूटने से बचाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में चौथी मंजिल से गिरने से लैब-टेक्नीशियन की मौत:भाई बोला-पड़ोसी ने नीचे फेंका; सोशल मीडिया पर लिखा था- मेरा मकान टूटने से बचाएं

जयपुर में चौथी मंजिल से गिरने से लैब-टेक्नीशियन की मौत:भाई बोला-पड़ोसी ने नीचे फेंका; सोशल मीडिया पर लिखा था- मेरा मकान टूटने से बचाएं

जयपुर : जयपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से गुरुवार सुबह लैब टेक्नीशियन की मौत हो गई। मामले में मृतक के बड़े भाई ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई। भाई का आरोप है कि पड़ोसी ने मीटिंग के बहाने छोटे भाई को निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर बुलाया था। कहासुनी पर ईंट से भाई के सिर पर वार किया। इसके बाद धक्का मारकर बिल्डिंग से नीचे गिरा दिया।

युवक की मौत के बाद देर शाम सोशल मीडिया पर एक लेटर भी सामने आया है। इसमें लैब टेक्नीशियन ने राष्ट्रपति से आत्महत्या की इजाजत मांगी थी। साथ ही, 200 फीट रोड के लिए आधा मकान टूटने और जेडीए से परेशान होने की बात लिखी थी। लोगों से अपील की थी कि मेरा मकान टूटने से बचाएं।

पुलिस ने बताया- सुभाष लवानिया (49) पुत्र गोविंद सहाय रैगर मानसरोवर के हीरापथ के उत्तर नगर में परिवार के साथ रहते थे। एक मेडिकल लैब में टेक्नीशियन थे। सुभाष के बड़े भाई रामवतार का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से उनका पड़ोसी से निर्माणाधीन मकान को लेकर झगड़ा चल रहा था। दो दिन पहले भी आपस में बैठकर मीटिंग करने पर आरोपी पड़ोसियों बाबूलाल शर्मा, सुरेश यादव, कजोड़ मल और गौरव शर्मा ने मकान उनको बेचने के लिए कहा था।

तस्वीर सुभाष लवानिया की है, जो एक मेडिकल लैब में टेक्नीशियन थे।
तस्वीर सुभाष लवानिया की है, जो एक मेडिकल लैब में टेक्नीशियन थे।

आरोप- सिर पर ईंट से वार किया

रामवतार के अनुसार- गुरुवार सुबह करीब 8 बजे पड़ोसियों ने मीटिंग करने की कहकर बुलाया था। बाबूलाल ने फोन कर छोटे भाई सुभाष लवानिया को अपनी चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में बुला लिया। जो दो मकान छोड़कर है। चौथी मंजिल पर बातचीत के दौरान कहासुनी होने पर आरोपी बाबूलाल शर्मा, सुरेश यादव, कजोड़ मल और गौरव शर्मा ने सुभाष के सिर पर ईंट से वार किया। उसके बाद धक्का देकर छत से नीचे फेंककर मार डाला।

छत से गिरने पर लेकर गए हॉस्पिटल

रामवतार का आरोप है कि मेरे निर्माणाधीन मकान का काम बंद होने के कारण सीमेंट लौटाने के लिए गाड़ी बुलाई थी। गाड़ी में ड्राइवर सीमेंट के कट्टे लोड कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से भाई सुभाष के नीचे गिरने पर धमाके की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर भागकर संभालने पर सुभाष गंभीर हालत में पड़ा दिखा। परिजन को बुलाकर तुरंत गाड़ी से सुभाष को गंभीर हालत में धन्वंतरि हॉस्पिटल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने सुभाष को SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सुभाष की मौत हो गई।

मेडिकल सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। सुभाष के सिर पर चोट के निशान मिले। मानसरोवर थाना पुलिस को मृतक के भाई रामवतार ने आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर शिकायत दी।

रामवतार ने बताया- देर शाम को पुलिस ने आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। उसके बाद सोशल मीडिया पर भाई सुभाष के घर से जाने से पहले एक लेटर डालने का पता चला है।

यह वह नोट है, जो सुभाष लवानिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस पर तारीख 27 नवंबर की है।
यह वह नोट है, जो सुभाष लवानिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस पर तारीख 27 नवंबर की है।

लेटर में लिखा- 200 फीट रोड के लिए मेरा आधे से ज्यादा घर तोड़ा

लेटर में लिखा है- मैं सुभाष लवानिया पुत्र गोविंद सहाय उत्तम नगर हीरा पथ न्यू सांगानेर रोड, मानसरोवर, जयपुर (राजस्थान)। मेरे पिताजी ने 1996 में प्लॉट खरीदा। जब से हम यहां रह रहे हैं। हमारे पास प्लॉट का साइज 50×24 था। अभी जब 200 फीट रोड में मेरे आधे से ज्यादा हिस्से को तोड़ दिया गया। अब मेरे पास 24×22 बचा है। इसमें हम दो भाई हैं। हमने 30 लाख का कर्जा लेकर बचे हुए हिस्से पर काम चालू कर दिया। हम हमारे बचे हुए हिस्से में ही निर्माण कर रहे हैं। अब हमारे पास वाली दूसरी कॉलोनी वालों ने हमारे ऊपर केस कर दिया। जेडीए से तोड़ने का आदेश ले लिया है।

जेडीए ने बोला है, ये सेटबैक के अंदर है। आगे जिनका भी सेटबैक में है, उनको तोड़ेंगे। आज मेरा काम बंद कर दिया। आज जेडीए तोड़ने आ सकता है। भाइयों, आज मेरा टूटेगा, कल तुम्हारा भी टूटेगा। मैंने आज राष्ट्रपति से आत्महत्या की इजाजत मांगी है। जेडीए के खिलाफ भाइयों अब आप ही बताओ, मैं क्या करूं। कृपया करके मेरा मकान टूटने से बचाएं। अगर मेरा टूटा तो सबका टूटेगा। मेरी सहायता करें।

एडिशनल डीसीपी बोले- छत से गिरने से हुई मौत

एडिशनल डीसीपी (साउथ) ललित किशोर शर्मा का कहना है- निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से नीचे गिरने से सुभाष की मौत हुई है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी चोट से मौत होने के कारण का पता चल सकेगा। शुक्रवार को पोस्टमाॅर्टम होने के बाद रिपोर्ट आने पर सुसाइड या हत्या के बारे में पता चल सकेगा। मानसरोवर थाने में मृतक सुभाष के बड़े भाई रामवतार ने हत्या का शक जताते हुए नामजद लिखित शिकायत दी है। शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles