नव निर्वाचित विधायक भांबू ने की धनखड़ से मुलाकात
नव निर्वाचित विधायक भांबू ने की धनखड़ से मुलाकात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं के नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र भांबू जयपुर दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करने के बाद झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू आरटीडीसी के पूर्व चैयरमेन रणदीप धनखड़ के जयपुर स्थित आवास पर पहुंचे। जहां शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आरटीडीसी के पूर्व चैयरमेन रणदीप धनखड़ ने राजेंद्र भांबू को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही दोनों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस दौरान दोनों को बीच झुंझुनूं के विकास को लेकर लंबी चर्चा भी हुई। भांबू ने बताया कि सबको साथ लेकर चलना और झुंझुनूं का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेंगी। गौरतलब है कि झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र भांबू ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया है।