[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘निमोनिया नहीं, तो बचपन सही’ 5 वर्ष तक के बच्चों को निमोनिया से बचाने के जिले में चलेगा ‘सांस अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘निमोनिया नहीं, तो बचपन सही’ 5 वर्ष तक के बच्चों को निमोनिया से बचाने के जिले में चलेगा ‘सांस अभियान

जिला स्तरीय शुभारंभ 29 नवंबर को बीडीके अस्पताल में में होगा, 28 फरवरी 2025 तक चलेगा अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 0 से 5 साल तक के बच्चों में निमोनिया व उससे होने वाली जटिलताओं से जागरूक करने के लिए जिले में सांस अभियान का आयोजन 29 नवंबर से शुरु किया जायेगा। यह अभियान 29 नवंबर से शुरू होकर 28 फरवरी 2025 तक चलेगा। सीएमएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि सांस अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों की निमोनिया हेतु स्क्रीनिंग, चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिंग अधिकारियों को निमोनिया स्किल लैब प्रशिक्षण, चिकित्सा संस्थानों पर प्रचार सामग्री प्रदर्शन, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, निमोनिया के लक्षणों की पहचान व प्रबंधन हेतु आमुखीकरण किया जाएगा। अभियान की इस वर्ष की थीम ‘निमोनिया नहीं, तो बचपन सही’ रखी गई है।

उन्होंने बताया कि अभियान के मुख्य घटक पीपीटी यानि प्रिवेंट, प्रोटेक्ट व ट्रीट रणनीति को अपनाते हुए पेंटावेलेंट व पीसीवी वैक्सीन के तीनों डोज लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पतालों में निमोनिया से ग्रसित बच्चों के लिए बेड रिजर्व रखे जा रहे हैं। निमोनिया व गंभीर निमोनिया का प्रोटोकॉल अनुरूप उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही समुदाय स्तर पर आशाओं द्वारा नियमित भ्रमण कर बच्चों में निमोनिया के लक्षणों, खांसी, बलगम, तेज सांस, पसलियां चलना व सांस लेने में परेशानी होना आदि लक्षणों के आधार पर पहचान की जाएगी। साथ ही रैफर भी किया जाएगा। इसके अलावा जिले के चिकित्सा संस्थानों पर निमोनिया संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री का भी वितरण किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि चिकित्सकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 28 नवम्बर को सीएमएचओ सभागार में आयोजित किया जाएगा। 29 नवंबर को जिला स्तरीय शुभारंभ बीडीके अस्पताल की शिशु चिकित्सा इकाई में किया जाएगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल उप जिला अस्पताल सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी पर भी शुभारंभ किया जायेगा। डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा ने बताया कि चिकित्सा विभाग के आधिकारिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म IEC Jhunjhun के फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब एवं एक्स पर निमोनिया से संबंधित जन-जागरुकता संदेशों को भी प्रसारण किया जाएगा।

Related Articles