देवसेना के खेतड़ी तहसील की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया
देवसेना के खेतड़ी तहसील की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया

खेतड़ी : देवसेना संगठन झुंझुनूं की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सोमवार को जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई की अनुषंसा पर जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी के द्वारा बांसियाल निवासी जगत खटाणा को खेतड़ी तहसील अध्यक्ष एवं सिहोड़ निवासी मंजित गुर्जर को खेतड़ी तहसील नगरपालिका अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति निकाली गई। यह नियुक्ति समाजहित में अग्रणी एवं समाजहित के लिए किए गए कार्य को देखते हुए जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने बताया कि यह नियुक्ति आपके द्वारा किया गया समाजहित कार्य को देखते हुए अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी ने बताया कि आपको दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं और समाज को एकजुट एवं जागरूक करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और हम सब आशा करते हैं कि आप टीम में जुड़कर मजबूत टीम बनाकर उभारेंगे और समाज को सुदृढ़ एवं शक्तिशाली बनाएंगे इसी कड़ी में समस्त देवसेना टीम झुंझुनूं आपको बधाईयां प्रेषित करती है और उज्जवल भविष्य की कामना करती है।