जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : सीकर के झुंझुनूं जयपुर नेशनल हाईवे कुडली गाँव के नजदीक गणेश पशु आहार के पास ओवरलोड ट्रोली पलटी खा गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात 2 बजे तेज धमाके के साथ ट्रोली के पीछे के दो टायर अलग हो गए जिससे ट्रोली सड़क किनारे झुक कर पलट गयी, हादसे रात के समय होने के कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन नहीं था जिससे कोई बड़ा हादसा नही हुआ। ट्रोली के पलटी खाने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी मे आया है कि इस ट्रैक्टर ट्रोली पर कहीं भी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखे हुए थे।
ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रोली दे रहे हादसो को न्यौता
बिना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रैक्टर ट्रोली का हाइवे पर दोड़ना सरकार व प्रशासन के बड़े बड़े दावों की पोल खोल रहा है। हाईवे पर मौजूद पुलिस थानो, टोल प्लाजा पर उपस्थित कर्मचारियों एवं हाईवे पुलिस के दावों की हवा निकालते हुए ये ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रोली आसानी से पंजाब-हरियाणा से राजस्थान में चारा बेचने आते हैं और हादसो का कारण बनते हैं। सरकार व प्रशासन भी बड़ी दुर्घटना के बाद कुछ दिनों तक वाहनो को सीज करने का अभियान चलाता है और भूल जाता है कभी कभी जुर्माना लगाकर कर छोड़ देता है। इन पर पूर्णतया पाबंदी लगे तब ऐसे हादसो से छुटकारा मिले।