[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कौम कुरैशियान का आयोजित हुआ समाज सुधार समेलन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कौम कुरैशियान का आयोजित हुआ समाज सुधार समेलन

समाज के युवाओं के लिए दीन के साथ दुनियावी तालीम हासिल करना जरूरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : तंजीम जमिय्यतुल क़ुरैश संस्थान की ओर से शेखावाटी कौम कुरैशियान का प्रथम समाज सुधार समेलन मदरसा जामिया अरबिया दारुल उलूम में आयोजित हुआ। हाजी रफीक भादरा, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, हाजी शकील खोकर व नईमुद्दीन कुरैशी जयपुर ने समेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.मुमताज अली कुरैशी ने कहा कि समाज की तरक्की शिक्षा में ही निहित है। हमें जमाने के साथ ही आगे बढ़ना होगा। समेलन में समाज में दीन के साथ दुनियावी तालीम पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए।

समेलन में मुतियों व उलमाओं ने कहा कि समाज रसूमात से परहेज़ करते हुए शादियों को कम खर्चीली और निकाह को आसान करने पर जोर दिया है। वक्ताओं ने कहा कि समाज में महिला शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए ताकि महिला दो परिवारों की दशा और दिशा में बदलाव पैदा कर सकती है। आज हमारे समाज में देखने में आ रहा है बेटियों के मुकाबले में बेटे तालीम पर कम ध्यान दे रहें है। यह चिंता का विषय है। बच्चें की पहली शिक्षिका उसकी माता है और पहला स्कूल उसका घर परिवार होता है। लिहाजा अपने बच्चों को संस्कार, तहजीब, मानवीय मूल्यों व परोपकारी की भावना का समावेश होना चाहिए। तभी स्वच्छ समाज और राष्ट्र का निर्माण सभव है।

चूरू.समाज सुधार समेलन में मचंस्थ अतिथि।

समेलन के संयोजक हाजी याकूब थीम ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए गांव, तहसील और जिला वाइज समितियों का गठन कर जमीनी स्तर पर रचनात्मक कार्य करना होगा। स्वागत भाषण प्रधानाध्यापक अवेश कुरैशी ने दिया। हाजी शकील खोकर, मुस्तफा कुरैशी, ए ख़ालिक़ जोधपुर, बशीर कुरैशी व मुती शफीक थीम ने भी विचार व्यक्त किए। समेलन में झुंझुनूं, चूरू, सीकर, फतेहपुर, रामगढ़, लोसल, नवलगढ़, डूंडलोद, मंडावा, थेलासर, भादरा, नोहर, तारानगर, अजीतपुरा, राजगढ़, सरदारशहर, रतनगढ़, सुजानगढ़, हनुमानगढ़, बिसाऊ आदि कस्बों से समाज के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर याकूब बेहलीम, हाजी फारुक कुरैशी, मोहसिन कुरैशी, जुबेर सय्यद, जमील कुरैशी, रमजान कुरैशी, शौकत अली गुटिया, शफी नागौरी, कबीर, इस्माइल, मेहमूद अली सय्यद, हाजी फारुक आदि मौजूद रहे। हाजी मुस्ताक कुरेशी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles