[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किसानों को दी बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

किसानों को दी बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी

किसानों को दी बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी

सीकर : पंजाब नेशनल बैंक की बीदासर व खीरवा शाखा की ओर से संयुक्त किसान गोष्ठी हुई। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक जयपुर-सीकर मंडल प्रमुख सुधांशु भूषण व कृषि प्रबंधक सुधेश पूनियां ने किसानों को बैंक की विभिन्न योजना फार्म पॉंन्ड, पीएम कुसुम योजना, पॉली हाउस योजना, भूयोजना के बारे में जानकारी दी।

गोष्ठी का मंच संचालन कवि हरीश हिंदुस्तानी ने किया। गोष्ठी में सरपंच प्रदीप गोदारा, वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश मील, लालचंद, नेमीचंद बिजारणियां, वैद्य रामानंद स्वामी आदि मंचासीन रहे। बीदासर शाखा के प्रबंधक संदीप कुमार दायमा ने अतिथियों का स्वागत किया।

खीरवा शाखा प्रबंधक पेमल आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में बीदासर, खीरवा, पूनिया का बास, बिड़ोदी बड़ी, डूडवा, खेड़ी राडान व खींवसर के गांवों के करीब 300 किसानों ने भाग लिया।

Related Articles