[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मदरसा सैयदना तौकीरुल उलुम का वार्षिक समारोह की तैयारियों लेकर बैठक संपन्न हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मदरसा सैयदना तौकीरुल उलुम का वार्षिक समारोह की तैयारियों लेकर बैठक संपन्न हुई

मदरसा सैयदना तौकीरुल उलुम का वार्षिक समारोह की तैयारियों लेकर बैठक संपन्न हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित सैनिक बस्ती में मदरसा सैयदना तौकीर उलूम के वार्षिक समारोह को लेकर संस्था की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता हाजी युसूफ खान जोइया ने की सदर हाजी उस्मान खान दिलावर खानी ने बताया कि 28 नवंबर को दिन में 9:00 बजे खत -में – बुखारी शरीफ होगी ।और रात्रि 8:00 बजे बाद जलसे का आयोजन होगा। जिसमें मुस्लिम धर्म गुरु सैयद महमूद अशरफ अशर्फी कछौछा शरीफ यूपी से तशरीफ़ लाएंगे और मुफ्ती मोहम्मद मोइनुद्दीन अशरफी मिस्बाही फैजाबाद यूपी से आएंगे। और मदरसे के छात्र जिन्होंने अपनी तालीम मुकम्मल कर ली उन्हे डिग्रीया देंगे जिसमें तीन आलिम-फाजिल व दस हाफिज, ओर पांच कारी की डिग्रीया दी जाएगी। कुल अठारह डिग्रियां वितरित की जाएगी। व दस्तार बंदी का कार्यक्रम भी होगा आयोजन में दूसरे जिलों व आसपास के क्षेत्र से आने वाले मेहमानों के लिए रहने व खानें का इंतजाम भी होगा। और पूर्ण तैयारी को लेकर बैठक मैं चर्चा की गई मुख्तियार खान ने बताया कि 28 नवंबर को दोपहर 3: 00बजे रेलवे द्वारा धर्मगुरु चूरू पहुंचेंगे जिन्हें मदरसा तक जुलूस के रूप में लाया जाएगा जुलूस का रास्ता नई सड़क होते हुए मस्जिद नीलगरान के आगे से मोहम्मदी चौक तक व मस्जिद तेलियान से मदीना मस्जिद तक और नई ईदगाह के आगे से होते हुए मदरसा पहुंचेंगे वहां पर आलीम व स्टाफ की तरफ से फूल मालाओं से इस्तकबाल किया जाएगा ।

बैठक में हाफिज अब्बास, मौलाना शहाबुद्दीन, मौलाना याकूब, मौलाना यूनुस, हाजी जमालुद्दीन, साबिर खान, मोहम्मद अली पठान, आरिफ खान, शेर खान भाई खानी, वसीम अकरम, शराफत खान, हारून रशीद, गुलजार खान, समीर खान, सोहेल खान,आसिफ खान, सलीम खान, आबिद खान, सदस्यगण मौजूद रहे। अध्यक्षता कर रहे हाजी यूसुफ खान जोईया ने वार्षिक समारोह में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया। ओर सभी का आभार प्रकट किया। बैठक का संचालन साबिर खान जमाल खानी ने किया।

Related Articles