एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया
एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय लोहिया कॉलेज के सामने NSUI छात्र संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिका में 2000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है। और अरेस्ट वारंट भी जारी हुए हैं जिसको लेकर विश्व भर में भारत की छवि गौतम अडाणी की वजह से खराब हुई है। भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार की मिली भगत की वजह से वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को क्षति पहुँची है। यह भी स्पष्ट है कि इस घोटाले में बीजेपी सरकार, नरेंद्र मोदी सरकार, गौतम अडाणी के साथ मिलीभगत कर रही है। NSUI के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तोफीक खान ने बताया कि गौतम अडाणी और भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें कहा गया की जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए अन्यथा NSUI एक उग्र आंदोलन करेगी। विरोध प्रदर्शन में छात्रसंघ महासचिव अनीश खान, नदीम जसरासर,अनिल कुमार,सूफियान खान, अमन राछोया, सौरभ राजगढ़,युवराज, विशाल जांगिड़, विनीत, आकाश शर्मा, मुकेश कस्वा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।