[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर मे 62 प्रकरणों का निस्तारण कर 11700778 रूपये के अवॉर्ड पारित किये गये


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर मे 62 प्रकरणों का निस्तारण कर 11700778 रूपये के अवॉर्ड पारित किये गये

सीकर मे 62 प्रकरणों का निस्तारण कर 11700778 रूपये के अवॉर्ड पारित किये गये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के क्षेत्राधिकार से संबंधित ऋण खातों के लिए सोमवार को समस्त सीकर न्यायक्षेत्र में विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर शालिनी गोयल ने बताया कि विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत के दौरान सम्पूर्ण सीकर न्यायक्षेत्र में कुल 62 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 11700778 रूपये के अवॉर्ड पारित किये गये। सीकर मुख्यालय पर आयोजित विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत बेंच की अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर शालिनी गोयल द्वारा की गई एवं डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल महेश कुमार पटेल द्वारा प्रो-बोनो सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दी गई।

Related Articles