पूलासर की बेटी कियारा सैनी ने राष्ट्र स्तर पर तीरंदाजी में कांस्य पदक जीता।
पूलासर की बेटी कियारा सैनी ने राष्ट्र स्तर पर तीरंदाजी में कांस्य पदक जीता।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू/पूलासर : राजकीय विद्यालय पूलासर की छात्रा कियारा सैनी ने राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी स्कूली प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर गांव व स्कूल का नाम रोशन किया और अपने परिवार और माता-पिता का मान बढ़ाया विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकुल भाटी एवं स्कूल स्टाफ और ग्राम वासियों की तरफ से बेटी का अभिनंदन फूल मालाओं ओर पगड़ी पहनाकर किया गया । शाला प्रधान ने सभी का आभार प्रकट किया।