[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक की पीठ में घोंपा चाकू, 5 इंच तक घुसा:घायल ने 2KM बाइक चलाकर जान बचाई; 3 घंटे बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

युवक की पीठ में घोंपा चाकू, 5 इंच तक घुसा:घायल ने 2KM बाइक चलाकर जान बचाई; 3 घंटे बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला

युवक की पीठ में घोंपा चाकू, 5 इंच तक घुसा:घायल ने 2KM बाइक चलाकर जान बचाई; 3 घंटे बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला

पाली : पाली में बाइक सवार युवक की पीठ में दो बदमाशों ने चाकू घोंप दिया। चाकू करीब 5 इंच तक बॉडी में घुस गया था। युवक ने घबराने की बजाय खुद को संभाला। जख्मी हालत में 2 किलोमीटर तक बाइक चलाई। फिर अपने साले को बुलाकर एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचा। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पीठ में लगे चाकू को निकाला। मामला सुमेरपुर थाने के फालना गांव में रविवार रात करीब 9:30 बजे का है।

SHO भारतसिंह रावत ने बताया- फालना निवासी केवाराम (25) पुत्र जीवाराम देवासी ने रिपोर्ट दी है। इसमें युवक ने बताया- मैं रविवार रात करीब 9:30 बजे बाइक से कोठार से फालना जा रहा था। जवाई बांध रोड पर शनि महाराज मंदिर के पास दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर आगे बाइक लगा दी और वारदात की। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुमेरपुर के केदार हॉस्पिटल के डॉक्टरों के अनुसार- युवक की पीठ में करीब 5 इंच तक चाकू धंस गया था।
सुमेरपुर के केदार हॉस्पिटल के डॉक्टरों के अनुसार- युवक की पीठ में करीब 5 इंच तक चाकू धंस गया था।

तीन घंटे तक फंसा रहा चाकू

पीड़ित केवाराम ने बताया- बाइक सवार दोनों युवकों ने मेरी मोटर साइकिल को दो-तीन बार ओवरटेक किया। फिर मेरे आगे बाइक लगा ली, जिससे मैं रुक गया। कैश और मोबाइल की डिमांड की तो मैंने स्टार्ट बाइक को गियर में डालकर दौड़ाया, लेकिन एक बदमाश ने मेरी पीठ पर पूरी ताकत से चाकू घोंप दिया।

इसके बाद मैं करीब दो किलोमीटर दूर एक होटल पहुंचा। वहां मेरे साले को बुलाया और एंबुलेंस से सुमेरपुर के केदार हॉस्पिटल पहुंचा। जहां रात करीब 12:30 बजे पीठ में घुसे चाकू को बाहर निकाला गया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक पीठ में चाकू फंसा रहा।

मरीज को लेकर घूमते रहे

घायल के साले चमन देवासी का कहना है कि मेरे जीजा केवाराम की पीठ में चाकू घुसा हुआ था। सुमेरपुर के दो-तीन हॉस्पिटल ले गए, लेकिन कोई भी ऑपरेशन करने को राजी नहीं हुआ। सभी ने मामला गंभीर बताते हुए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी। बाद में सुमेरपुर के केदार हॉस्पिटल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने ऑपरेशन किया।

ऑपरेशन के बाद घर पर घायल युवक केवाराम।
ऑपरेशन के बाद घर पर घायल युवक केवाराम।

डॉक्टर बोले- अब खतरे से बाहर

केदार हॉस्पिटल सुमेपुर के ओटी सहायक गोविंद धाकड़ ने बताया- मरीज का ऑपरेशन डॉ. जगदीश चौधरी ने किया। मरीज की पीठ में करीब 5 इंच तक चाकू घुसा हुआ था। 10 से 12 टांके आए हैं। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। गनीमत रही कि चाकू तिरछा घुसा था, जिससे रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं लगी।

Related Articles