सड़क दुर्घटना के मृतकों को दी श्रद्धांजलि:मारू पार्क से रामलीला मैदान तक कैंडल मार्च निकाला, रिमेंबर्स-डे पर किया याद
सड़क दुर्घटना के मृतकों को दी श्रद्धांजलि:मारू पार्क से रामलीला मैदान तक कैंडल मार्च निकाला, रिमेंबर्स-डे पर किया याद

सीकर : जिला प्रशासन एवं समस्त विभागों की ओर से सीकर में रिमेंबर्स-डे मनाया गया। इस दौरान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, पुलिस विभाग व स्वयंसेवी संस्थाओं ने जिले में बीते दिनों सड़क दुर्घटना के मृतकों को रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटना के घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस कर्मियों, ट्रोमा नर्सिंग कर्मियों का हेलमेट पहनाकर सम्मान किया गया। इससे पहले मारू पार्क से राणी सती चौराहा, अजमेर स्टैण्ड, दूजोद दरवाजे से होते हुए रामलीला मैदान तक कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में मृतकों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीकर रेंज महानिरीक्षक पुलिस सत्येन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा- सड़क दुर्घटनाओं में मौत अत्यधिक चिंता का विषय है। सड़क दुर्घटना में अधिक लोगों की मौत होती है। उन्होंने कहा- सड़क दुर्घटना में असामायिक घटना होने पर एक पूरा परिवार बिखर जाता है। सड़क दुर्घटना विधि का विधान नहीं है इसे रोका जा सकता है। इसमें सबसे अधिक कर्तव्य स्वयं वाहन चालक का बनता है।

हमें सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। नशे व उतावले पन में कभी भी वाहन नहीं चलाएं तथा सुरक्षा उपकरण हेलमेट, सीट बेल्ट का सहित तरिके से हमेशा उपयोग करें। यह आपके जीवन को बचाने में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। सड़क दुर्घटना में घायलों को समय पर अस्पताल ले जाएं ताकि उन्हें उपचार देकर उनका जीवन बचाया जा सके। इस दौरान सड़क सुरक्षा संकल्प की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने कहा- 18 से 30 वर्ष के जो युवा है इनकी ही सड़क दुर्घटना में सबसे अधिक मृत्यु होती है। लापरवाही किसी की भी रही होगी लेकिन इसका नुकसान परिवार के सदस्यों को भी उठाना पड़ता है। सड़क दुर्घटना में घायलों का लोग वीडियो बनाने की बजाय उन्हें सही समय पर अस्पताल पहुंचाने का नेक कार्य करें ताकि उनका जीवन बचाया जा सके।